तमनार। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा बांध परिक्षेत्र राबो के आम जनमानस की बहुप्रतिक्षित जनभावनाओं का सम्मान करते हुए नवनिर्मित सामुदायिक भवन राबो का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण जिला रायगढ़ के लोकप्रिय सांसद राधेश्याम राठिया जी के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती रमंती राठिया, सरपंच ग्राम पंचायत राबो की अध्यक्षता एवं ऋषिकेश शर्मा, सहायक उपाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष, सीएसआर, जेपीएल तमनार, श्रीमती शीतल पटेल, प्रबंधक, जेपीएल तमनार, श्रीमती प्रेमकुमारी राठिया, सदस्य, जनपद पंचायत तमनार, प्रबुद्ध तमनार राजेन्द्र प्रसाद डनसेना, रामुदास महंत, श्रीमती चंपा बाई राठिया, उपसरपंच राबो दिनेश कुमार डनसेना एवं ग्रामवासियों के गरीमामय एवं विशिष्ठ आतिथ्य में किया गया।

कार्यकम का शुभारंभ कलश पूजा एवं भगवान प्रथमेश के छायाचित्र में श्रद्धा सुमन स्वरूप दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए श्रीमती शीतल पटेल ने अपने सम्बोधन में कहा कि आमजनमानय व क्षेत्रवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग को सम्मान करते नवनिर्मित सामुदायिक भवन राबो का निर्माण किया गया है। सीएसआर प्रमुख ऋषिकेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राबोवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग को पूर्ण कर मन हर्षित है। राबो के युवा, यहॉ के स्व सहायता समूह की महिलाएॅ अपने आप में प्रतिभा सम्पन्न हैं। जेपीएल सीएसआर में इनका योगदान सदैव सराहनीय रहा है। शर्मा ने आस्वस्थ करते हुए कहा कि राबो क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में ंिजंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार अपनी प्रतिबद्धता का निर्वहन करती रहेगी।
वहीं अपने सारगर्भित सम्बोधन में राधेश्याम राठिया ने कहा कि समाज को सुचारू रूप से संचालित व व्यवस्थित करने के लिए भवन की आवश्यकता होती है, और सामुदायिक भवन राबो के रूप में एक भव्य व सुसज्जित भवन का निर्माण कर जेपीएल तमनार ने ग्रामवासियों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने इस समाज हितैषी सहयोग के लिए जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार को साधुवाद कहा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधी व प्रबुद्ध नागरिक व ग्रामवासी उपस्थित रहे। वहीं सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन बीएल साव ने किया। इस पुरे कार्यक्रम के सफल आयोजन में टीम सीएसआर का योगदान महत्वपूर्ण रहा।



