रायगढ़। पत्नी की चरित्र पर शंका करते हुए पति के द्वारा डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना लैलूंगा थाना के ग्राम टुरटुरा की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 08 नवंबर को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को ग्राम टूरटूरा में एक महिला की हत्या की सूचना मिली। तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जहां गांव की श्रीमती दुलमत भुंईहर (60 साल) के घर उसकी बेटी गुलापी भुंईहर (30 साल) का शव पड़ा मिला। घटना के संबंध में मृतिका की मां बताई कि उसकी लडक़ी गुलापी भुईहर की शादी छरू साल पहले ग्राम ठेठेटांगर (उडिसा) के बलदेव भुईहर के साथ किये हैं। दामाद बलदेव ससुराल में ही रहता था, गुलापी की एक 3 साल की लडक़ी है। दामाद बलदेव उसकी पत्नी गुलापी के चरित्र पर शंका कर छोटी छोटी बातों पर मारपीट करता था जिसे लेकर गांव में बैठक कर बलदेव को गांव से दो बार भगा दिये थे फिर भी बलदेव ससुराल आकर जबरन रहता था। पिछले बरसात के समय से बलदेव फिर ससुराल में आकर रह रहा था। 08 नवंबर की सुबह घर पर बलदेव उसकी पत्नी गुलापी से गाली गलौच, झगड़ा मारपीट कर डंडा से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दिया और घर से भाग गया था।
बलदेव को मोहल्ले वाले पकडक़र घर लेकर आये जिससे पूछने पर उसने गुलापी को लकड़ी डंडा से मारकर हत्या कर देना बताया। मौके पर लैलूंगा पुलिस मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया तथा घटनास्थल से हत्या के पर्याप्त सबूत इक_े कर घटना की रिपोर्ट पर आरोपी बलदेव भुईहर पिता मुनी भुईहर उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम ठेठेटांगर थाना हिमगीर जिला सुंदरगढ (उडिसा) के विरूद्ध हत्या का अपराध कायम कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
चरित्र शंका पर पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या
लैलूंगा के ग्राम टूरटूरा की घटना, लैलूंगा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा
