जशपुर। जिले में एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से रेप किया है। घटना जुलाई 2024 की है। पीडि़ता ने बताया कि वह आरोपी गिरधारी राम यादव (54 साल) के घर में रहकर घरेलू काम करती थी और वहीं से स्थानीय स्कूल में पढ़ाई भी करती थी।
पीडि़ता के मुताबिक, इसी दौरान आरोपी शिक्षक उसे अकेला पाकर कई बार छेड़छाड़ और दुष्कर्म करता रहा। लगातार शोषण से परेशान नाबालिग एक दिन मौका पाकर घर से भागी और पूरी घटना परिजनों को बताई। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को 1 साल बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की सादी वर्दी की टीम ने आरोपी को उसके घर से दबोचा। पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिक्षक पर एक साल तक नाबालिग को घरेलू काम कराने और पढ़ाई के बहाने अपने साथ रखने का आरोप है। इस दौरान उसने लगातार नाबालिग से अनाचार किया। यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि 14 नवंबर 2025 को 16 साल की पीडि़ता अपने परिजनों के साथ सिटी कोतवाली जशपुर पहुंची थी। उसने घटना का विस्तृत विवरण देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी शिक्षक के विरुद्ध क्चहृस् की धारा 74, 75, 64(2)(एम), 65(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 6 व 8 के तहत गंभीर अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी। मामला दर्ज होते ही आरोपी गिरधारी राम यादव फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए विशेष रणनीति बनाई। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को पकडऩे के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। टेक्निकल टीम मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर रही थी, जबकि सादी वर्दी में एक विशेष टीम उसके मोहल्ले और घर पर 24 घंटे निगरानी बनाए रखी हुई थी। लगातार बढ़ते दबाव से डरकर आरोपी अपने घर से कपड़े और रुपए लेने पहुंचा। तभी सादी वर्दी में तैनात टीम ने उसे तुरंत घेरकर दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस को उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
1 साल से छिपा हुआ था, सादी वर्दी में पुलिस ने पकड़ा



