जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शी पहल और संवेदनशील नेतृत्व में जिले में अधोसंरचना निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। सडक़ों का जाल तेजी से बिछाए जाने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित हो रहा है। अधोसंरचना में हो रहे इन सुधारों से जिले के सर्वांगीण विकास को नई गति और दिशा मिल रही है। इसी क्रम में आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय ने कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत 90.10 लाख रुपये की लागत से एनएच-43 से चेटबा हाईस्कूल तक जाने वाले 01 किमी लंबाई की डामरीकरण सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह सडक़ बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक सुविधा मिलेगी। विशेषकर चेटबा हाईस्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आने-जाने में अब आसानी होगी। इस अवसर पर सुनील गुप्ता, आलोक सारथी, जनपद सदस्य अटल बिहारी साय, सरपंच सारिका पैंकरा सहित उपसरपंच,पंच, ग्रामवासी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने एनएच-43 से चेटबा हाईस्कूल पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
