जशपुरनगर। जिले के लोरो घाट में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी और एक स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार युवक का एक पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल युवक को संभाला और बिना देर किए जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पेट्रोलिंग वाहन का चालक नशे में धुत था, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित होकर स्कूटी से जा टकराया। लोगों ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।



