रायगढ़। बीती रात एक बाइक में दो लोग सवार होकर आ रहे थे, इस दौरान रात के अंधेरे में इनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरे की स्थिति गंभीर है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अनुपपुर जिला के रामनगर-राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पवराधार निवासी मनीष कुमार चौहान पिता महेश चौहान (27 वर्ष) विगत कई साल से खरसिया क्षेत्र के किसी प्लांट में काम करता था, ऐसे में उसने गुरुवार को सुबह अपने दोस्त घनश्याम के साथ बाइक से किसी काम के सिलसिले में खरसिया गया था, जहां से वापस लौटते समय रात हो गई थी, इस दौरान ग्राम कुनकुनी के पास पहुंचे थे तो इनकी बाइक की गति काफी तेज होने के कारण अनियंत्रितत होकर सडक़ में बने डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों को गंभीर चोट लगी थी। ऐसे में घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिसे उपचार के लिए दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मनीष को मृत घोषित कर दिया, वहीं घनश्याम के सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगने के कारण उसे रेफर कर दिया गया, जिसे अपेक्श अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बेकाबू बाइक डिवाईडर से टकराई



