पखांजुर। कोइलीबेडा विकास खण्ड के अति पिछड़ा और नक्षल प्रभावित क्षेत्र रेगावाही में सर्व आदिवासी समाज का बैठक सम्पन्न हुआ,इस बैठक में कोयलीबेड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शयमवती मंडावी की उपस्थित में लोगों ने अपनी अपनी और क्षेत्र की बुनियादी, और मूलभूत समस्या की मांगों को रखते हुए रेंगावही में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग किया जो इस क्षेत्र के लग भाग 100, से ज्यादा गांव आकमेटा, नदी के कारण बरसात के दिनों प्रभावित होती हैं,जिससे गर्भवती महिलाओं को एवं किसी प्रकार की दुर्घटना घटने पर इस क्षेत्र के समय से बांदे व पखांजूर स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच सकते हैं जिसके कारण कई लोगों की मौत हुई है और इस क्षेत्र से बांदे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तीस किलोमीटर,और पखांजूर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पच्चास किलोमीटर की दूरी पर है साथ ही और भी अन्य मांगे भी रखी गई जैसे कई गांवों को जोडऩे वाली फूल पुलिया एवं सडक़ जैसे मांगे कोयलीबेड़ा जनपद अध्यक्ष के समक्ष रखा गया,इस दौरान ग्राम पंचायत, रेंगावाही, उलिया, आकमेटा, तड़बयली के ग्रामीण, एवं सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि जैसे रेंगावही,सरपंच रोहित कुमार टोप्पो, आकमेटा सरपंच बीजेलाल तिर्की, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष मन्नू कोवासी,आदिवासी छात्र संघ प्रदेश अध्यक्ष राजेश नुरुटी,सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष मेटा परगना,रामु गुंडरू एवं अन्य लोग जैसे ग्राम पटेल गायता,भूमिया मांझी,समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



