रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने जनहित कार्यक्रम के अन्तर्गत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में बरलिया स्कूल में बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह टूटेजा ने कहा कि आज का यह अवसर हमारे लिए बहुत ही हर्ष और गर्व का क्षण है। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी की ओर से इस प्राइमरी स्कूल में डेस्क, कार्पेट, वॉटर फि़ल्टर, सिंक और झूला प्रदान किया जा रहा है। यह केवल वस्तुओं का वितरण नहीं, बल्कि हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य में एक सुंदर निवेश है। रोटरी क्लब का सदैव उद्देश्य समाज में सेवा, शिक्षा और स्वच्छता के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाना रहा है। हम मानते हैं कि जब बच्चे साफ-सुथरे वातावरण में पढ़ते हैं, स्वच्छ पानी पीते हैं, और खेल-खेल में सीखते हैं — तभी असली शिक्षा का अर्थ पूरा होता है। मैं इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी रोटेरियन साथियों, स्कूल प्रशासन, शिक्षकों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। आप सबके सहयोग से ही यह पहल संभव हुई है। आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प लें कि आने वाली पीढ़ी को हम बेहतर सुविधाएँ, बेहतर वातावरण और बेहतर संस्कार दें। इसी तरह अध्यक्ष रोटे कमलेश अग्रवाल ने भी अपने सारगर्भित उद्बोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ – साथ जीवन में सफाई को भी महत्व देने के लिए स्कूली बच्चों को प्रेरित किया।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रोटेरियन कमलेश अग्रवाल, सचिव- रोटे डॉ सतीश अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक-पूर्व अध्यक्ष रोटे प्रीतपाल सिंह टूटेजा,आगामी असिस्टेंट गवर्नर-रोटे अरविंद गर्ग, आगामी अध्यक्ष-रोटे अनुप अग्रवाल, रोटे महेश अग्रवाल, रोटे नरेश अग्रवाल, रोटे सतीश अग्रवाल (चरक),रोटे नितेश अग्रवाल का उल्लेखनीय योगदान रहा।वहीं कार्यक्रम में ग्राम बरलिया की संरपच और शाला विकास समिति के अध्यक्ष और शाला प्रधान पाठक श्रीचौहान की विशेष उपस्थिति रही।



