बिलाईगढ़। नपं के लिए विकास का एक नया अध्याय शुरू हो गया है। वर्षों से कानूनी और प्रशासनिक बाधाओं के कारण ठप्प पड़ा गौरव पथ निर्माण कार्य भाग 02 कलेक्टर डॉ कन्नौजे की निगरानी, विजन एवं दृढ़ प्रशासनिक इच्छाशक्ति के कारण पूरे हर्षोल्लास के साथ पुन: प्रारंभ हो गया है।
कार्य प्रारंभ होने के बाद उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों ने एक स्वर में कलेक्टर महोदय को विशेष रूप से बधाई दी। उनका मार्गदर्शन था कि जनहित के इस कार्य को किसी भी हाल में रोका नहीं जाएगा। उनके निर्देश पर ही एसडी एम प्रफुल्ल रजक, नपा अधिकारी सुशील चौधरी की टीम ने रचनात्मक रणनीति अपनाते हुए, न्यायालयीन प्रक्रियाओं का सम्मान करते हुए भी, मार्ग पर उपलब्ध रिक्त स्थल बांसउरकुली नाला की ओर से सीसीकरण कार्य प्रारंभ कराया। रू. 199 .68 लाख की लागत से बन रहे इस गौरव पथ में मार्ग से दोनों ओर 7+7 मीटर की चौड़ाई, बीच में 1 मीटर का डिवाइडर और स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इज़ाक मशीन, वाइब्रेटर और स्मूथर मशीन का उपयोग किया जा रहा है।
कार्य प्रारंभ के शुभ अवसर पर एसडीएम प्रफुल्ल रजक, सीएमओ सुशील कुमार चौधरी, अध्यक्ष नपं दामोदर दुबे, राधा राकेश भाजपा के मंडल अध्यक्ष बिलाईगढ़, पूर्व नपं अध्यक्ष व जिला मंत्री भाजपा राम नारायण देवांगन, नपं उपाध्यक्ष श्रीमती अनूप टीकाराम जायसवाल, पार्षद उमाशंकर देवांगन (वार्ड 5), संतोष देवांगन (वार्ड 11), धनीराम राकेश (वार्ड 1), कन्हैया खूंटे (वार्ड 10), प्रहलाद डडसेन, पूर्व पार्षद लखेश्वर देवांगन (वार्ड 6), प्रतिष्ठित पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि शैलेंद्र देवांगन, राजकुमार, चेतन देवांगन तथा पूरे नगर के व्यापारी वर्ग उपस्थित होकर कार्य को हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ किए। सभी उपस्थित लोगों ने इस बड़ी प्रशासनिक उपलब्धि के लिए कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, एसडीएम और मुख्य नपा अधिकारी को हृदय से बधाई दी।
कलेक्टर की दूरदर्शिता से गौरव पथ का रुका काम शुरू



