रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के लापरवाही के कारण वनों की कटाई बड़े पैमाने पर हो रही है। ग्रामीण वन अधिकारी पट्टा पाने के चक्कर में सैकड़ों एकड़ जंगल को साफ कर रहे हैं, और संबंधित वन रक्षक तमाशा देख रहा है।
वन मंडल धरमजयगढ़ के बोरो वन परिक्षेत्र के बलपेदा और जबगा बीड का, लोहागेरा गांव के लोगों द्वारा कई एकड़ जंगल को साफ कर दिया है, और इसकी भनक वन विभाग के अधिकार-कर्मचारी को ना हो ऐसा हो नहीं सकता? वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों के मिली भगत से ही ऐसे कामों को अंजाम दिया जाता है, और अगर कर्मचारियों की मिली भगत न हो अवैध तरीके से पेड़ों की कटाई में तो फिर ये वन अमला क्या कर रहे थे जब ग्रामीण जंगल को काटकर साफ कर रहे थे? क्या इनका कोई जिम्मेदारी नहीं बनता है कि वन की कटाई न हो, वन रक्षक अवैध कटाई की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को क्या नहीं देते हैं? ऐसे कई सवाल है लेकिन सवाल का जवाब देगा कौन ये सबसे बड़ा सवाल? कई-कई एकड़ जंगल पूरी तरह से साफ हो जा रहा है और इसकी खबर वन रक्षक से लेकर रेंज को नहीं लगना, समझ से परे हैं। वन विभाग के उच्च अधिकारी बोरो रेंज में हो रहे अवैध कटाई की उच्चस्तरी जांच कर, ऐसे लापरवह दोषी अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। अब देखना है कि वन मंडल में हो रहे अवैध वनों की कटाई पर डीएफओ क्या कार्रवाई करते हंै।
बोरो वन क्षेत्र में धड़ल्ले से कट रहे जंगल
गांव में वन अधिकार पट्टा पाने लगी होड़



