रायगढ़। बिलासपुर शाखा के सीएमएस इंफोसिस्टम के कलेक्शन एजेंट ने रायगढ़ व जामगां रेलवे के टिकट काउंटर से पांच लाख 75 हजार रुपए कलेक्ट कर फरार हो गया है, जिसकी शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीएमएस इंफोसिस्टम्स लिमिटेड बिलासपुर के शाखा प्रबंधक मुकेश गिरी गोस्वामी रायगढ़ जीआरपी में शिकायत दर्ज कराया है कि उसके कंपनी में जांजगीर जिला के सारागांव निवासी राकेश कुमार देवांगन पिता महेश राम देवांगन (30 वर्ष) कस्टोडियन कलेक्शन एजेंट के पद पर पदस्थ था। जिसे कंपनी द्वारा जामगां, कोतरलिया व रायगढ़ रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से संग्रहित राशि को प्राप्त कर बैंक में जमा कराने की ड्यूटी थी, लेकिन राकेश देवांगन ने विगत 26 सितंबर को राशि कलेक्शन के लिए रायगढ़ आया और तीनों स्टेशनों के टिकट काउंटर से संग्रहित राशि करीब पांच लाख 75 हजार 40 रुपए कलेक्ट कर उक्त राशि को बैंक में जमा न कर फरार हो गया। ऐसे में जब कंपनी के खाते में राशि नहीं आई तो शाखा प्रबंधक मुकेश गिरी गोस्वामी द्वारा उसका तलाश शुरू किया गया, लेकिन उसका फोन लगा, जिससे उसकी काफी खोजबीन की गई, ऐसे में जब उसका पता नहीं चला तो शाखा प्रबंधक द्वारा उसकी तलाश करते हुए जामगां, कोतरलिया व रायगढ़ स्टेशन में पता किया तो यहां बताया कि उक्त एजेंट राकेश कुमार देवांगन ने जामगां व रायगढ़ स्टेशन से कुल पांच लाख 75 हजार 40 रुपया कलेक्ट करके गया है, ऐसे में अमानत में खयानत कर रुपए लेकर रायगढ़ स्टेशन से फरार हो गया है। ऐसे में शाखा प्रबंधक मुकेश गिरी गोस्वामी में रायगढ़ जीआरपी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है, जिससे जीआरपी द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
जीआरपी के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
उल्लेखनिय है कि विगत एक साल से रायगढ़ जीआरपी में करीब दर्जनभर से अधिक मामले ट्रेनों में चोरी व स्टेशन से मोबाइल चोरी के दर्ज है, साथ ही उक्त मामले की जांच के लिए कई बार टीम भी बनी है, लेकिन अभी तक एक भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में अब यह सवाल खड़े होने लगा है कि अन्य मामलों की तरह यह भी मामला ठंडे बस्ते में न चला जाए।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संंबंध में जीआरपी थाना प्रभारी एनआर भगत ने बताया कि एजेंट पैसा कलेक्शन के लिए 26 सितंबर को रायगढ़ आया था, जहां से पैसा कलेक्ट कर बैंक में जमा नहीं किया, ऐसे में तीन दिन बाद आईडीबीआई बैंक से जब कंपनी के शाखा प्रबंधक को सूचना दिया गया तब उसने उसका खोजबीन शुरू किया, लेकिन जब पता नहीं चता तो पांच अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराया है। जिससे आरोपी एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
टिकट कलेक्शन का पौने छह लाख रुपए लेकर एजेंट फरार
सीएमएस इंफोसिस्टम्स के शाखा प्रबंधक ने जीआरपी में दर्ज कराया मामला, जामगां व रायगढ़ से कलेक्ट किया था रुपया
