रायगढ़। जिले में एक युवक की लाश खेत में मिली है। युवक दशकर्म कार्यक्रम से लौट रहा था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। सुबह ग्रामीणों को जब उसका शव दिखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, गीतकालो गांव निवासी प्यारे लाल राठिया (40) रविवार को एक दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गीतकालो गया था। रात में वह बाइक से घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गीतकालो- सलखेता रोड पर एक खेत में प्यारे लाल का शव औंधे मुंह पड़ा देखा। पास में उसकी बाइक भी गिरी हुई थी। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हादसे की आशंका, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि युवक बाइक से बेकाबू होकर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस मामले में कापू पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
खेत में मिला ग्रामीण का शव, जांच में जुटी पुलिस
दशकर्म से लौटते समय हुआ हादस



