रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड अध्यक्ष पूनम सिंह के विशेष मार्गदर्शन में सदस्यों ने विगत दिवस 7 नवंबर को शहर की जनता को यातायात नियम का संदेश देने के लिए शहर के प्रमुख चौक व सडक़ों में शाम चार बजे से सात बजे तक एक कदम सुरक्षा की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत जनता व स्कूल के बच्चों को क्लब के सदस्यों ने सुरक्षा का संदेश दिया। वहीं अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लॉयंस क्लब प्राइड रायगढ़ द्वारा सडक़ सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से एक कदम सुरक्षा की ओर अभियान का आयोजन किया गया। इस विशेष पहल में क्लब सदस्यों ने आम नागरिकों में ट्रैफिक़ नियमों के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग और सतर्क ड्राइविंग की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम की खासियत
सडक़ पर चलने वाले नागरिकों को सुरक्षा से जुड़ी जानकारी वाले पंपलेट वितरित किए गए। ट्रैफिक़ नियमों पर संवाद एवं जागरूकता संदेश साझा किए गए व हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग के प्रति लोगों को प्रेरित किया गया। वहीं बच्चों व युवाओं को ‘सेफ ड्राइव – सेव लाइफ’ का संदेश दिया गया। इस पहल ने समाज में सुरक्षा, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्रीमती पूनम सिंह, सचिव डॉ नेहा अग्रवाल व कोषाध्यक्ष डॉ स्नेहा चेतवानी, डॉ सविता साव, चंपा अग्रवाल, मनीषा वर्मा सहित अनेक सदस्यों व ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।
शहर की जनता को सडक़ सुरक्षा का दिया गया संदेश



