रायपुर। संजय नगर सतनामी पारा इलाके में एक 10 साल के बच्चे ने घर और वाहनों में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि बच्चा मोहल्ले वालों के डांटने से नाराज था। जिसके बाद रात करीब 2 बजे घर से निकला और पूरी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं। यह पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। स्थानीय निवासी मोहम्मद अफजाल उर्फ राजू ने थाने में शिकायत की। उसने बताया कि वह रात करीब 1 बजे सोया हुआ था। तभी 3 बजे के करीब मोहल्ले में आवाज सुनकर उठा तो देखा कि उसके घर के दो कमरे आग की लपटों से घिरे हुए हैं। मोहल्ले के लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना में राजू के घर का भारी नुकसान हुआ है। आगजनी में दो फ्रिजर, टीवी, कंप्यूटर सेट, दो पलंग, दो लोहे की पेटियां, दूध और ब्रेड के करीब 250 कैरेट, चार कुर्सियां, एक टेबल और अन्य घरेलू सामान जल गया। इसी दौरान मोहल्ले के अन्य लोगों के वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। जिसमें दो ई-रिक्शा बाइक और स्कूटी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी के माध्यम से नाबालिग की पहचान कर ली है। पूछताछ में पता चला कि वह मोहल्ले वालों के किसी बात पर डांटने से नाराज था। जिसके बाद उसने वारदात की। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
10 वर्षीय बालक ने घरव वाहनों में लगाई आग
मोहल्ले वालों से था नाराज, रात 2 बजे घर से निकला



