रायपुर। सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ महतारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और छत्तीसगढिय़ों को भडक़ाने वाले बयान के मामले में शिवसेना रायपुर ने शनिवार को सिटी कोतवाली थाना जाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पार्टी ने कहा कि इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विरोध करना अलग बात है, लेकिन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है। शिवसेना नेताओं ने बताया कि कुछ दिन पहले व्हीआईपी चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार भडक़ाऊ बयान आ रहे हैं। हाल ही में वैभव पांडा नाम के एक व्यक्ति ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने छत्तीसगढ़ महतारी और राज्य के लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इससे आम जनता की भावनाएं आहत हुई हैं।
शिवसेना ने अपने ज्ञापन में कहा कि ऐसे भडक़ाऊ बयान केवल छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान नहीं हैं, बल्कि ये राज्य की शांति और सौहार्द को भी खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। इस ज्ञापन को सिटी कोतवाली में सौंपते वक्त शिवसेना के कई नेता मौजूद थे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष संजू साहू, महानगर अध्यक्ष साईं प्रजापति, सोशल मीडिया प्रभारी विक्की निर्मलकर, महिला सेना सचिव लता साहू, संतान रात्रि, मोहम्मद आकिब, जतिन वंश, पीयूष, रोहित, श्याम, अंशुल और अन्य शिवसैनिक शामिल थे।
छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान को लेकर एफआईआर की मांग
शिवसेना ने सिटी कोतवाली थाना में सौंपा ज्ञापन



