रायपुर। दिल्ली के एक व्यक्ति ने 2 युवक के साथ 35 लाख रुपए की ठगी की है। आरोपी ने खुद को एमएसएमईपीसीआई का चेयरमैन बताया। फिर दोनों को छत्तीसगढ़ में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के पद पर नियुक्त करने के बहाने पैसे वसूल कर लिए। इतना ही नहीं आरोपी ने उन्हें फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड भी दिए। लेकिन जब युवकों को सैलरी नहीं मिली तो उन्हें ठगी का पता चला। जिसके बाद वे थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पीडि़ता का नाम अनिल कुमार श्रीवास है। जो कि विशाल नगर का रहने वाला है। जबकि दूसरे पीडि़त का नाम रोशन श्रीवास है। अनिल कुमार ने बताया कि 5 अप्रैल 2023 को उसकी मुलाकात विजय कुमार चौरसिया से जोरा स्थित एक होटल में हुई थी।
विजय चौरसिया ने खुद को चेयरमैन बताते हुए दावा किया कि यह संस्था केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त है और देशभर में कई पदों पर नियुक्तियां कर रही है। पीडि़त अनिल के मुताबिक, विजय चौरसिया ने उसे छत्तीसगढ़ का वाइस चेयरमैन और उसके परिचित रोशन श्रीवास को चेयरमैन बनाने का ऑफर दिया। इस नियुक्ति के बदले में उसने 15 लाख और 20 लाख रुपए की मांग की। साथ ही हर महीने 1 लाख रुपए वेतन और सरकारी आवास की सुविधा का लालच दिया। 6 अप्रैल 2023 को अभनपुर स्थित लखन हिंदू होटल के बाहर अनिल और रोशन श्रीवास से 2-2 लाख रुपए कैश लिए गए।
इसके बाद अप्रैल से दिसंबर 2023 तक अलग-अलग किस्तों में कुल 35 लाख रुपए विजय कुमार चौरसिया को ऑनलाइन और कैश माध्यम से दिए गए। विजय चौरसिया ने ज्वॉइनिंग लेटर भी जारी किया, लेकिन उन्हें किसी प्रकार का वेतन नहीं दिया गया और न ही अन्य वादे पूरे हुए। इसके अलावा आरोपी ने कई कार्यक्रमों का खर्च भी पीडि़त से कराया गया। अनिल श्रीवास ने पैसे लौटाने की मांग की तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी जो करना है कर लो, मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। फिलहाल, पीडि़त ने इस पूरे मामले की अभनपुर पुलिस में शिकायत कर स्नढ्ढक्र दर्ज करवाई हैं। वहीं इस मामले में टीआई एसएस सिंह ने बताया कि पीडि़त राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) से जुड़े थे। 1 लाख वेतन की लालच में आकर उन्होंने पैसे दे दिए। फर्जी लेटर भी दिल्ली से जारी किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दिल्ली रवाना की जाएगी।
छत्तीसगढ़ एमएसएमई-चेयरमैन बनाने का झांसा देकर 2 युवकों से 35 लाख ठगी
1 लाख वेतन, बंगला का मिलने का प्रलोभन देकर, थमाया फर्जी जॉइनिंग लेटर



