बिलासपुर। भारत के राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज देशभर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्मरणोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन से हुई, जिसके पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्मरणोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एकजुट होकर राष्ट्रगौरव से ओत-प्रोत इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षात्कार किया।
इस अवसर पर बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों में भी ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रगीत के माध्यम से देशभक्ति, एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को जन जन तक पहुँचाने हेतु मंडल के बिलासपुर सहित सभी स्टेशनों उसलापुर, उमरिया, बीरसिंहपुर, शहडोल, अनुपपुर, बिजुरी, मनेन्द्रगढ़, चिरिमिरी, बैकुंठपुर, कोतमा, अम्बिकापुर, पेंड्रारोड, चांपा, कोरबा, अकलतरा, जांजगीर-नैला, रायगढ़, ब्रजराजनगर स्टेशनों पर स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से राष्ट्रगीत का प्रसारण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बिलासपुर मंडल के रेलकर्मियों ने देशभक्ति, एकता और राष्ट्रगौरव के प्रति अपनी भावना को पुन: अभिव्यक्त किया है।
राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर मंडल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन



