रायगढ़। शहर में लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा बड़े ही उत्साह से मनाई। श्रद्धालु सुबह नदी किनारे पहुंचकर कार्तिक स्नान किया और दीपदान कर अपनी मनोकामनाएं मांगीं। परंपरा के अनुसार इस दिन लोग परिवार के साथ वनभोज करने भी जाते हैं। शहर के विभिन्न वन पार्कों में दिनभर लोगों की भीड़ रही और सभी ने मिलकर वनभोज का आनंद लिया। बुधवार सुबह केलो नदी के अलग-अलग घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने पूजा-अर्चना के बाद दीप जलाकर नदी में प्रवाहित किए। इसके बाद लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने शहर के वन पार्कों की ओर निकल पड़े। जिले के इंदिरा विहार, राम झरना, इको पार्क जुर्डा, रॉक गार्डन, बिंजकोट इको पार्क और अन्य पिकनिक स्थलों पर दिनभर रौनक रही। इंदिरा विहार शहर के पास होने की वजह से यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे।
बच्चों ने झूलों पर जमकर मस्ती की
इंदिरा विहार में पिकनिक मनाने आए लोगों ने अलग-अलग जगह चूल्हा जलाकर तरह-तरह के व्यंजन बनाए। वहीं बच्चों की भीड़ झूला घर में लगी रही, जहां वे झूलों पर खूब मस्ती करते नजर आए। कार्तिक पूर्णिमा के मौके को देखते हुए वन विभाग ने पहले से ही सारी तैयारियां कर रखी थीं, ताकि आने वाले पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो।
पिछले साल की तरह रही भीड़
इंदिरा विहार के प्रभारी भूषण जांगड़े ने बताया कि इस बार भी पिछले साल की तरह अच्छी भीड़ रही। पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्क की पहले से साफ-सफाई की गई थी। हजारों लोगों ने परिवार के साथ मिलकर पिकनिक का आनंद लिया। वन विभाग ने सुरक्षा के लिए वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी, जो पूरे समय असामाजिक तत्वों पर नजर रखे हुए थे।
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया दीपदान
लोगों ने वन भोज का आनंद उठाया, दिन भर पार्कों में लगी रही भीड़



