रायपुर। राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर में रोमांच और गौरव का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। भारतीय वायु सेना के विशेष फाइटर जेट्स रायपुर पहुंच चुके हैं। ये जेट्स आगामी 5 नवंबर को नया रायपुर (अटल नगर) में होने वाले एयर शो में हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम अपने दमदार करतबों से आसमान में अद्भुत नजारे पेश करेगी। हॉक जेट विमानों से लैस यह टीम अपने सटीक फॉर्मेशन और रोमांचक एरियल डिस्प्ले के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। वहीं एयरोबेटिक शो की वजह से 5 नवंबर को रायपुर एयरपोर्ट से 5 घरेलू उड़ानों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एयर शो के चलते विमानों का टेकऑफ और लैंडिंग रोकी जाएगी। इस दौरान लखनऊ, भुवनेश्वर और हैदराबाद की एक-एक फ्लाइट और दिल्ली की 2 फ्लाइट का समय रीशेड्यूल किया गया है।
शनिवार को लखनऊ से आने वाली फ्लाइट 9:15 की जगह 8:15 पर ही पहुंच गई। वहीं दिल्ली की सुबह 8:40 की फ्लाइट 10:10 पर, हैदराबाद की 8:45 वाली फ्लाइट 12:20 पर, भुवनेश्वर की 1:25 की फ्लाइट 1:15 बजे और दिल्ली की 1:45 वाली फ्लाइट 2:10 बजे रायपुर पहुंची। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे 4 और 5 नवंबर को अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी पहले से जांच लें, क्योंकि रिहर्सल और एयर शो के दौरान उड़ानें प्रभावित रहेंगी। 10 से 12 बजे की बीच रिहर्सल और शो के दौरान टेकऑफ और लैंडिंग नहीं होगी।
भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम पहली बार रायपुर के आसमान में अपने अद्भुत करतब दिखाएगी। यह ऐतिहासिक एयर शो नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर आयोजित होगा, जहां हजारों लोग वायुसेना के शौर्य और तिरंगे की झिलमिलाती छटा का नजारा देख सकेंगे। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि 4 नवंबर को रिहर्सल और 5 नवंबर की सुबह 10 बजे मुख्य कार्यक्रम होगा। सूर्यकिरण टीम के 9 फाइटर जेट्स करीब 40 मिनट तक लगातार आसमान में करतब दिखाएंगे। इनमें ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट इन द स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसे फार्मेशन शामिल रहेंगे। शो की सबसे रोमांचक झलक होगी आकाश गंगा टीम का प्रदर्शन, जिसमें कमांडो 10 हजार फीट की ऊंचाई से फ्री फॉल जंप करेंगे। यह वही तकनीक है, जिसे दुनिया की स्पेशल फोर्स गुप्त अभियानों में अपनाती हैं। अधिकारियों के मुताबिक रायपुर के लोग पहली बार इतने करीब से सूर्यकिरण टीम और पैराट्रूपर्स के शौर्य का गवाह बनेंगे। राज्योत्सव के 25वें वर्ष में यह कार्यक्रम देशभक्ति और रोमांच का संगम साबित होने जा रहा है।
एयर-शो के लिए वायुसेना के स्पेशल जेट्स रायपुर पहुंचे
दिल्ली समेत 5 फ्लाइट्स की टाइमिंग बदली, रिहर्सल-एयर शो के दौरान नहीं होंगे टेकऑफ-लैंडिंग
			
			

                                
                             
		
		
		
		
		