रायगढ़। शहर के राज्य प्रसिद्ध श्याम बाबा मंदिर में श्री श्याम मंडल रायगढ़ अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा व सभी सदस्यों की पहल से तीन दिवसीय ऐतिहासिक 47 वाँ श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन अखंड पाठ, ऐतिहासिक निशान यात्रा और देश के ख्यातिलब्ध भजन कलाकारों ने विगत दो नंबर को समापन अवसर पर अपनी यादगार प्रस्तुति से चार चांद लगा दिए। वहीं इस भव्य तीन दिवसीय श्याम महोत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री व जनप्रिय रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी भी विगत 2 नवंबर की रात 9 बजे पूजा अर्चना में शामिल होकर भजन गीत का आनंद लेकर सभी श्याम प्रेमियों और जिलेवासियों को देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वहीं श्री श्याम मंडल रायगढ़ व श्री श्याम महिला मंडल के सभी सदस्यों ने वित्तमंत्री मंत्री ओपी चौधरी को श्री श्याम दुपट्टा से आत्मीय सम्मान किया। तीन दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा सुनील लेंध्रा, सचिव आनंद गर्ग, मुकेश गोयल प्रवक्ता, गजेंद्र गर्ग, जयप्रकाश गोयल, सचिन बंसल, सुनील एसएस, दीपक मित्तल, संजय पत्थलगाँव, महेश सिंघानिया, शिव थवाईत, पवन शर्मा आरटीओ, राजू चाचा, मनोज टिल्लू, कैलाश गर्ग, दीपक ज्योति, कैलाश सांवडिया, अनिल गर्ग, मीडिया प्रभारी ऐश आर्यन अग्रवाल, पवन शर्मा, हेमंत शर्मा, अमित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

			
			

                                
                             
		
		
		
		
		