रायगढ़. बाइक से नील बेचने जा रहे व्यक्ति को दो युवकों ने रोककर शराब के लिए पैसे की मांग की, लेकिन उसके द्वारा पैसे नहीं देने पर चाकू दिखाकर मारपीट किया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गैर जमानतीय धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत रिमांड पर भेज दिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अनुज तिर्की पिता कपिल तिर्की (43 वर्ष), निवासी उर्दना रोड, कृष्णापुर रायगढ़ ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह बाइक से नील बेचने का काम करता है। जो शनिवार 01 नवम्बर की सुबह नील बेचने जा रहा था। इस दौरान श्याम पेट्रोल पंप के पास दो लोगों ने उसे आवाज देकर रोका और उससे एक युवक ने धारदार चाकू से डराते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा। प्रार्थी द्वारा पैसे न होने की बात कहने पर दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगे। इसे देख आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों की पहचान जवाहर नगर रामभाठा के शैलेष मिंज और राहिल एक्का के रूप में हुई। जिससे पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू किया गया। जिससे पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ ने आरोपियों के घर दबिश देते हुए शैलेष मिंज पिता सुजीत मिंज (21 वर्ष) और राहिल एक्का पिता सुनील एक्का (19 वर्ष) रामभाठा जवाहर नगर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने स्प्रिंगदार बटनवाले चाकू से डराकर पैसे मांगने की बात स्वीकार करने पर चाकू बरामद किया है। वहीं प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ते हुए दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।
रुपए की मांग कर मारपीट, दो गिरफ्तार, गैर जमानतीय धाराओं के तहत भेजे गए जेल



