बिलासपुर। आज लगभग शाम 17:00 बजे, बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। खडग़पुर से सूरत जा रही ट्रेन का एक यात्री पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरा, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह घायल हो गया।
स्थिति की गंभीरता और संवेदनशीलता को समझते हुए, स्टेशन पर तैनात नागरिक सुरक्षा बल (सिविल डिफेंस) के जवानों ने तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए घायल यात्री को तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया और शीघ्र ही सिम्स (सीआईएमएस) अस्पताल पहुँचाया। सिविल डिफेंस टीम की त्वरित प्रतिक्रिया एवं मानवीय संवेदनशीलता के चलते उस यात्री को समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त हो सकी। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने सिविल डिफेंस टीम के सदस्यों की तत्परता, सजगता और मानवीय संवेदना की सराहना करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस की टीम आपातकालीन स्थितियों में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है और समाज में मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।
सिविल डिफेंस टीम का मानवता भरा कार्य
घायल यात्री को मिला समय पर इलाज



