बिलासपुर। 8 सितंबर से 12 सितंबर तक 18वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल श्वान दस्ता प्रतियोगिता में आल इंडिया आरपीएफ डॉग कंपीटीशन (इंटर रेलवे ड्यूटी मीट डॉग कंपटीशन-2025) का आयोजन क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान सूबेदारगंज, प्रयागराज, उत्तर मध्य रेलवे में किया गया जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 02 श्वान (एक्सप्लोसिव), 01 श्वान (ट्रैकर) तथा 01 श्वान (नारकोटिक्स) ने अपने-अपने कैटेगरी में भाग लेकर नारकोटिक्स कैटेगरी में श्वान सीजर ने अपनी प्रतिभा दिखाकर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये गोल्ड मैडल हासिल किया है। वर्तमान में श्वान सीजर शहडोल स्टेशन में पदस्थ है जिसके हैंडलर स.उप निरी. आर.के.एक्का है आल इंडिया आरपीएफ डॉग कंपीटीशन में श्वान सीजर के प्रथम स्थान आने पर श्री मुन्नवर खुर्शीद महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर तथा वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री दिनेश सिंह तोमर द्वारा श्वान हैंडलर को बधाई एवं भविष्य के लिये शुभकामनाऐं दी गई।