रायगढ़। शास .हायर सेकण्डरी स्कूल पुसौर से सेवानिवृत व्याख्याता ग्राम घानातराई निवासी खगेश्वर पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती सेतकुंवर पटेल (76 वर्ष ) का 31 अक्टूबर शुक्रवार को निधन हो गया। स्व.श्रीमती सेतकुंवर पटेल अपने पीछे पुत्र रूपेश पुत्रवधु जयंती पुत्री रेवती रेमचंद पटेल, दिव्या देवेन्द्र पटेल, मीना श्यामचंद, हेमांगिनी भगवान पटेल, सहित नाती पोतों से भरा पुरा परिवार सभी प्रियजनों को रोता बिलखता छोड़ गए वे अत्यंत ही धार्मिक प्रवृति की सहृदयी सहज एवं सेवाभावी धर्मपरायण महिला थी अपने ग्राम व आस पास में प्रतिष्ठित थी।
शिक्षा विभाग में सुदीर्घ सेवा देकर छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले तथा अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र पुसौर के पूर्व अध्यक्ष एवं विभिन्न पदों पर रहकर अपनी सामाजिक सेवा में सक्रिय बेटियों की शिक्षा उन्नयन व प्रोत्साहन के लिए सतत समर्पित सेवाभावी भागवत कथा वाचक खगेश्वर पटेल के अर्द्धांगिनी के निधन से अ.भा.अ.स. के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल सचिव भोजराम पटेल अंचल प्रभारी पुसौर अरविंद पटेल, उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, संगठन सचिव भुवन पटेल, घनश्याम पटेल, राजकुमार, गोपाल पटेल, चतुर्भुज पटेल श्रीमती कमला पटेल रूपा पटेल
अशोक पटेल, से.नि. व्याख्याता रोहित पटेल (कुरमापाली) समस्त अघरिया समाज केन्द्रीय समिति एवं क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों दत्तक पुत्री शिक्षा अभियान के संचालक भरतलाल साहू, लालाराम साहू, नेतराम साहू, ओम साहू, छबिशंकर, खगेश्वर पटेल (केलो विहार) सेवा निवृत कर्मचारी संगठनों ने गहन शोक व्यक्त करते हुए अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि व्यक्त की है तथा दिवंगत आत्मा की शांति व सद्गति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।
सेतकुंवर पटेल का निधन, सेवानिवृत व्याख्याता खगेश्वर पटेल को पत्नी शोक
विभिन्न संगठनों ने जताया शोक



