रायगढ। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर में हर वर्ष कार्तिक मास के पावन एकादशी अवसर पर श्याम प्रभु का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार भी तीन दिवसीय 47 वां श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा व सभी श्याम मंडल रायगढ़ के श्रद्धालु सदस्यों के विशेष मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ विगत 31अक्टूबर को अखंड दीप प्रज्वलित कर और अखंड पाठ प्रारंभ कर विधिवत ढंग से की गई। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सुप्रसिद्ध भजन गायक गुरप्रीत सिंह और रानी कौर ने अपने समधुर अखंड पाठ गान से महोत्सव को श्याम प्रेमियों के लिए यादगार बना दिया वहीं आज दूसरे दिन हजारों श्री श्याम प्रेमियों ने ऐतिहासिक व भव्य निशान यात्रा निकाली और शहर श्री श्याम बाबा के जयकारे से गुंजायमान हो गया।
राममंदिर से निकली भव्य निशान यात्रा
धार्मिक परंपरा के अनुरुप आज देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर शहर के गांधी गंज स्थित श्री राम मंदिर से सुबह दस बजे पूजा अर्चना कर हजारों श्याम प्रेमियों की उपस्थिति में विशाल मनभावन रथ, बैंड, ढ़ोल पार्टी, भजन मंडली, भजन गीत, आतिशबाजी व श्री श्याम बाबा के जयकारे के साथ ऐतिहासिक निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें श्याम प्रेमियों ने बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ भाग लिया। सभी श्याम प्रेमी हाथों में निशान लिए बाबा श्री श्याम के मधुर गीतों के संग शोभा यात्रा में भाव विभोर होकर झूमे। ऐतिहासिक निशान यात्रा का शहर के हर चौक – चौराहों में श्याम प्रेमियों ने फूलों की बारिश कर निशान यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का जलपान व शरबत से आत्मीय स्वागत किया और श्री श्याम बाबा की महाआरती की गई। निशान यात्रा शहर का परिभ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची जहां 1501निशान को श्री श्याम बाबा के श्री चरणों में अर्पित कर श्रद्धालुओं ने मत्था टेके।
मधुर भजन गीतों की प्रस्तुति
कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री श्याम बाबा की पूजा – अर्चना व महाआरती के बाद रात्रि 8:30 बजे से भजनसंध्या का आयोजन हुआ। जिसमें खलीलाबाद से हरमिंदर सिंह जी (रोमी), कोलकाता से तुषार चौधरी एवं दिल्ली से मयूर रस्तोगी द्वारा मीठे-मीठे भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। वहीं मधुर भजन गीतों के संग श्याम प्रेमी भावविभोर होकर मस्त झूमे व श्याम बगीची परिसर बाबा श्री श्याम के जयकारे से गुंजायमान हो गया।
आज लगेगा सवामनी भोग
वहीं आज 2 नवंबर को सुबह दस बजे पूजा अर्चना व महाआरती के बाद बाबा श्याम को सवामणि का भोग लगाया जाएगा एवं रात्रि 8:30 बजे से पुन: भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें बीकानेर से प्रवेश शर्मा एवं खंडवा से अर्पिता पंडित जीते द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी,वहीं श्री श्याम मंडल रायगढ़ ने अधिक से अधिक संख्या में श्याम प्रेमियों को सपरिवार शामिल होने का अनुरोध किया है।
भव्यता देने में जुटे सदस्य
तीन दिवसीय 47 वाँ भव्य श्री श्याम महोत्सव के धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, आनंद गर्ग, गजेंद्र गर्ग, जयप्रकाश गोयल, सचिन बंसल, सुनील एसएस, दीपक मित्तल, संजय पत्थलगाँव, महेश सिंघानिया, शिव थवाईत, पवन शर्मा आरटीओ, राजू चाचा, दीपक ज्योति, कैलाश सांवडिया, अनिल गर्ग, मीडिया प्रभारी ऐश आर्यन अग्रवाल, पवन शर्मा, हेमंत शर्मा,अमित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल सहित श्री श्याम मंडल रायगढ़ के सभी सदस्यगण जुटे हैं।
श्रीराम मंदिर से श्याम बाबा के जयकारे के साथ निकली ऐतिहासिक निशान यात्रा
श्याम बगीची में भव्य श्री श्याम महोत्सव का आयोजन



