सारंगढ़। सिटी कोतवाली पुलिस ने दीपावली पर्व से पहले अवैध पटाखा कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 9.37 लाख मूल्य का पटाखा जब्त करने में सफलता हासिल की है। यह पटाखा बिना जीएसटी बिल के चोरी-छिपे खपाने के लिए लाया गया था।
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के विशेष सतर्कता निर्देशों पर सिटी कोतवाली पुलिस ने 11 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर सारंगढ़ के जयस्तंभ चैक पर घेराबंदी की।
मुखबिर की सूचना के आधार पर, पुलिस ने स्वराज माजदा वाहन (क्र. ब्ळ 10 ठत् 7484) को रोका, जो किराना और कपड़े के सामान की आड़ में विस्फोटक सामग्री (पटाखा) लेकर आया था। वाहन चालक की पहचान प्रकाश साहू (34 वर्ष), निवासी किरारी, मस्तूरी, बिलासपुर के रूप में हुई।
पूछताछ और धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस दिए जाने पर, चालक प्रकाश साहू ने विस्फोटक पदार्थ परिवहन करने का कोई वैध बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने वाहन को थाना लाकर तलाशी ली, जिसमें 12 खाखी रंग के कार्टून में 9,37,000 बाजार मूल्य का अवैध पटाखा पाया गया।
पुलिस ने अवैध पटाखा और परिवहन में प्रयुक्त 8,00,000 कीमत की स्वराज माजदा को जब्त कर लिया है, जिससे कुल जुमला जब्ती 17,36,000 की हुई है। आरोपी वाहन चालक प्रकाश साहू के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(ख)(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।
दीपावली से पहले 9.37 लाख का अवैध पटाखा जब्त, माजदा वाहन चालक गिरफ्तार
