रायगढ़। शनिवार की दोपहर में चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मि_मुडा निवासी धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय 38 साल शनिवार की दोपहर खाना खाने अपने घर आया हुआ था। इसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले तीन युवक विकास चौहान, अजय मेहर, सोनु भट्ट के द्वारा किसी बात को लेकर धर्मेन्द्र के साथ विवाद हो गया और देखते ही देखते यह घटना हिंसक झडप में तब्दील हो गया और फिर एक शख्स ने धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर धर्मेन्द्र के पेट में चाकू से हमला कर फरार घायल कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि परिजनों के द्वारा घायल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
दिनदहाड़े चाकूबाजी के बाद परिजनों ने मोहल्ले की अन्य महिलाएं बड़ी संख्या में जूटमिल थाने पहुंचकर बताया कि इस तरह की घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल निर्मित व्याप्त हो गया है। इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। जिस पर जूटमिल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।
जूटमिल क्षेत्र में हुई चाकूबाजी, एक गंभीर
आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाना पहुंचे परिजन
