रायगढ़. चलती ट्रेन से गिरकर एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसको जीआरपी द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह रायगढ़ जीआरपी को सूचना मिली कि जामगां स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है, जिसे जेडी पैसेंजर से रायगढ़ लाया जा रहा है, इससे जीआरपी पुलिस पूरी टीम के साथ प्लेटफार्म पर पहुंची और जैसे ही ट्रेन आई तो उक्त युवक को तत्काल उताकर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान कुछ देर उपचार के बाद उक्त घायल यात्री ने अपना नाम सुरेश ध्रुव पिता विरंची धु्रव (46 वर्ष) निवासी टानरडीवी जिला सुंदरगढ़ ओडिशा बताया, इससे जीआरपी ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया गया। बताया जा रहा है कि उसके सिर, हाथ-पैर व शरीर के अन्य हिस्से में गभीर चोट लगने से उसकी हालत नाजूक बनी हुई है।
ट्रेन से गिरकर अज्ञात यात्री की मौत
रायगढ़. ट्रेन में सफर के दौरान एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया था, जिसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी ने उसके शव को खरसिया अस्पताल पहुंचाया और उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रात करीब 8 बजे रायगढ़ जीआरपी को स्टेशन मास्टर ने सूचना दिया कि खरसिया स्टेशन के यार्ड में खंभा नंबर 620/04 के पास कोई एक युवक की चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई है। इससे जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी, ऐसे में उसके शव को खरसिया अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए पंचनामा दर्ज किया है, बताया जा रहा है कि उक्त युवक की उम्र करीब 30 साल है, जो किसी ट्रेन में सफर के दौरान गिरने से मौत हुई है।



