रायगढ़. प्रदेश सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना में 400 यूनिट की सीमा खत्म कर दी है। साथ ही बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी किए जाने से जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाल कर हाथों में विरोध की तख्ती लिए नारेबाजी करते हुए बिजली आफिस पहुंची, जहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने आम उपभोक्तों की परेशानी को देखते हुए 400 यूनिट पर आफ बिजली बिल योजना लागू किया था, जिससे गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों को काफी राहत थी, लेकिन अब भाजपा की साय सरकार ने इस योजना को बंद कर दी है साथ ही यह भी घोषणा की है है कि अगर कोई उपभोक्ता 100 यूनिट से अधिक बिजली का उपयोग करता है तो उसे पूरा बिल भरना पड़ेगा, इसके अलावा प्रति यूनिट में भी दर वृद्धि की गई है, जिसको लेकर आम जनता परेशान है। इससे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर प्रदेश भर में बिजली दर तथा बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने के विरोध में कांग्रेस ने बिगुल फूंका है। इसे लेकर एक दिन पहले ही जिला कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता कर विष्णु देव साय सरकार की पोल को खोला, इसके बाद गुरुवार को दोपहर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, और जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नगेंद्र नेगी के नेतृत्व में स्टेशन चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से पैदल मार्च कर गोपी टाकीज स्थित बिजली आफिस आए। यहां आकर उनके द्वारा घेराव कर जमकर नारेबाजी किया गया। इस दौरान कांग्रेस 400 यूनिट की सीमा को फिर से लागू करने की मांग की और इस दौरान जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने कहा कि आम जनता बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर परेशान है। लगातार बिजली दर में वृद्धि से जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। सरप्लस बिजली देने का वादा था, लेकिन आए दिन ग्रामीण तथा शहर में लगातार बिजली कटौती किया जा रहा है। ऊपर से बिजली महंगी कर दी गई है, इससे कृषि पंपों में सर्वाधिक बढ़ोतरी की गई है। जिससे किसान, आम आदमी सहित हर वर्ग सरकार को कोष रहे हैं। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब बिजली बिल हाफ कर सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने का काम किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने योजना को खत्म कर लोगों की मुसीबत बढा दी है।
किया पुतला दहन
गुरुवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया, इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जुटमिल पुलिस, कोतवाली व चक्रधरनगर पुलिस मौके पर मौजूद रही और पुतला का छीना झपटी शुरू हो गया, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी योजना के साथ पहुंचे और जैसे ही पुतला को आग के हवाले किया गया तो पुलिस से बुझाने का प्रयास कर रही रही थी, लेकिन उसी समय कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डाल लिया, जिससे पुलिस उक्त पुतले को बचा नहीं पाई।
इनकी रही मौजूदगी
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) नगेंद्र नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, शाखा यादव, नारायण घोरे, दयाराम धूर्वे, सलीम नियारिया, वसीम खान, अमृत लाल काटजू, अनिल चिकू, सोनू पुरोहित, विकास ठेठवार, विजय टंडन सहित अन्य कांग्रेस मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका
बिजली बिल हाफ योजना में कटौती पर जताया विरोध
