रायगढ़। ग्राम साल्हेपाली में न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद ग्राम पंचायत भातपुर द्वारा अवैध निर्माण कार्य जारी रखने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्राम की निवासी संतोषी बैरागी ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में बताया गया है कि खसरा नंबर 273-2-क की भूमि को लेकर मामला माननीय आयुक्त बिलासपुर के समक्ष विचाराधीन है, जिस पर न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत भातपुर द्वारा उक्त भूमि पर निर्माण कार्य जारी रखा जा रहा है, जो न्यायालय के आदेश की खुली अवमानना और कानून का उल्लंघन है।
शिकायतकर्ता संतोषी बैरागी ने बताया कि उन्होंने पूर्व में 29 अगस्त को इस विषय में आवेदन प्रस्तुत किया था, किंतु उसके बावजूद पंचायत द्वारा अवैध निर्माण नहीं रोका गया। अब भी कार्य जारी है जबकि मामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी 2026 को निर्धारित है। उन्होंने मांग की है कि न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों एवं पंचायत पदाधिकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा अवैध निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोका जाए।
न्यायालय में मामला लंबित, फिर भी ग्राम साल्हेपाली में अवैध निर्माण जारी
पंचायत ही कर रहा निर्माण, गांव की महिला ने की शिकायत



