रायगढ़। रायगढ़ में सुरीले आवाजों को नवाजने के लिए सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है तिनक धिन्न बीट्स कैरेओके सिगिंग कांटेस्ट। वहीं इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कैप्टन तरुण कुमार व तनु श्री सोनी ने बताया कि इसमें फर्स्ट आने वाले सिंगर को प्राइज के रूप में प्रोफेशनल वीडियो रिकॉर्ड किया जाएगा। वह भी तिनक धिन्न स्टूडियो दिल्ली में। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को मिलेगा 10,000 रुपये एवं तीसरे स्थान पर आने वाले को मिलेगा। 5000 रुपये का नगद पुरस्कार। इसके अलावा सभी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट से सम्मानित भी किया जाएगा।इस कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 30 सितंबर को ऑडिशन सुबह 9:30 से शाम 7 बजे तक हाल श्री साई श्रध्दा नायक नियर रेलवे,बड़ा अग्रसेन कॉलोनी रायगढ़ में रखा गया है। ऑडिशन में शामिल होने के लिए सभी प्रतिभागियों को मात्र 500 रूपए फीस जमा करना होगा। ऑडिशन में सेलेक्ट होने वाले प्रतिभागियों के फिनाले का आयोजन 1 अक्टूबर को शाम 4 से रात 10:30 बजे तक होटल पिंक पर्ल नियर महेंद्र शोरूम जिंदल रोड रायगढ़ में है।वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश नायक (एमएलए रायगढ़ असेंबली ),अति विशिष्ट अतिथि श्रीमति जानकी काटजू मेयर ऑफ रायगढ़ शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश अग्रवाल,(चेयरमैन ऑफ रीयल चॉइस ग्रुप ), उपस्थित रहेंगे। सेलिब्रिटी गेस्ट गजेन्द्र श्रीवस्तव हैं व गेस्ट ऑफ ऑनर में डॉक्टर आलोक भट्टाचार्य, राकेश शर्मा, निशा शर्मा, हार्दिक पटेल, अनीस अख्तर, सायरा बानो, राजेंद्र विश्वकर्मा, प्रायोजक में,अर्पित बंसल (होटल पिंक पर्ल), राजेन्द्र सिंह राजपूत (डीसीटी रीयल इस्टेट) आलोक स्टील, छत्तीसगढ़ मिक्सड मार्शल अकादमी, रिश म्यूजिक शामिल है। इस कार्यक्रम के आयोजक तरुण कुमार, शशि पूनम शिव नारायण सोनी,सीमा सूदन, राजेश नांबियार, मीना सोनी, डॉक्टर मुकेश भारती, चुन्नी मौर्य, मनीष अग्रवाल, गुलशन अरोरा हैं। सप्त सूरम टीम से रेहान गुलाटी,कुमारा स्वामी, संध्या पाठक का योगदान सराहनीय है। वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इच्छुक सिंगर इन मोबाइल नंबर 9827928289, 9871124737 के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं।
तिनक धिन्न बीट्स पर अब झूमेगा रायगढ़
By
lochan Gupta