रायगढ़। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के रामभांठा संजय मैदान में मंगलवार को रावण दहन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि श्रीराम सेना जन कल्याण समिति के द्वारा पिछले कई वर्षों से रामभांठा संजय मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस बार भी रावण दहन की तैयारी पूरी हो चुकी है। श्रीराम सेना जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रामकुमार दुबे ने बताया कि शासन के गाइड लाइन के अनुसार इस बार रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया है। हर साल आसपास के सैकड़ों लोग रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होते हैं। श्रीराम सेना जन कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष अनुपम खमरोई ने बताया कि रावण दहन में मुख्य आकर्षण 40 फिट का रावण और आतिशबाजी होगी, जो लोगों को आकर्षित करेगी।
इसके लिए समिति के द्वारा सुरक्षा के उपाय भी किए गए हैं। समिति के अध्यक्ष रामकुमार दुबे, मुकेश पटवा, प्रकाश वैष्णव, अनुपम खमरोइ मेंटोर प्रशांत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार की दुकानें सजती है। इस बार भी बच्चों के लिए खिलौने व गुपचुप चाट व अन्य दुकानें यहां पर व्यापारियों के द्वारा लगाया जाएगा।
रामभांठा संजय मैदान में मंगलवार को होगा रावण दहन
श्रीराम सेना जन कल्याण समिति हर साल करता आ रहा आयोजन
