रायगढ़। वनांचल में शिक्षा की अलग जगाने वाले घरघोड़ा विकासखंड में पदस्थ शिक्षक टिकेश्वर पटेल जिन्होंने सैकड़ों बच्चों के भविष्य को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में तैयार कर संवारा है, आज उनका नाम एक छोटे से गांव से निकलकर पूरा छत्तीसगढ़ में गूंज रहा है। यही नहीं सबसे बड़े गर्व की बात है कि प्रतिवर्ष 15 से 20 बच्चों को राज्य की चुनिंदा स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षा में चयन करा कर भेज रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में यह शिक्षा का दीप जला रहे हैं। उल्लेखनीय यह बात यह है कि इस वर्ष अपने ही स्कूल से 15 में से 12 बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में चयन कर कर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य स्कूल, जवाहर स्कूल जैसे चुनिंदा स्कूलों में प्रवेश दिलाया है जिसकी प्रक्रिया अभी भी जारी है इन सभी उल्लेखनीय कार्य से एवं 20 वर्षों के कर्मों के फल से उन्होंने यहां साबित कर दिया की बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान न देकर संस्कार एवं नैतिक शिक्षा का ज्ञान देना भी आवश्यक ताकि बच्चे एक सफल नागरिक की तरह अपने जीवन यापन कर सके साथ ही एक सफल नागरिक बन सके।
सबसे बड़ी हैरानी वाली बात यह है कि गांव एवं क्षेत्र के सैकड़ो पालकों के स्टेटस में सिर्फ शिक्षक पटेल का ‘छत्तीसगढ़ राजभवन मंडपम’ का पुरस्कृत फोटो लगा हुआ था। जिसने पुन: साबित कर दिया कि शिक्षक पटेल के प्रति पालकों स्नेह एवं प्यार भरा हुआ है। इतना ही नहीं कुछ पालकों ने यह भी कह दिया कि, शिक्षक टिकेश्वर पटेल को जो पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार बहुत पहले मिलना था। इनके उपलब्धि पर रायगढ़ जिला के शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के. व्ही.राव जी द्वारा शुभकामनाएं संदेश देते हुए यह कहा कि वह विद्यार्थियों को इस प्रकार तैयार करें कि विभिन्न प्रतियोगी परिस्थितियों का वह सामना कर सके और अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
घरघोड़ा विकासखंड के शिक्षा अधिकारी श्रीमान संतोष कुमार सिंह एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज प्रधान ने उनके उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए शाल एवं श्रीफल देकर आने वाले समय में और अपने कर्म के प्रति कार्य करने की सलाह दी ताकि हमारा घरघोड़ा विकासखंड का नाम आपके नाम से छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों एवं भारत में गूंजे। साथ ही उत्कृष्ट कार्यो के प्रशंसा करते हुए हमारे समग्र शिक्षा जिला स्रोत समन्वयक नरेंद्र चौधरी, ए.पी.सी भुवनेश्वर पटेल. घरघोड़ा विकासखंड के तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे, आशीष शर्मा, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पटेल, लिंगराज बेहरा, सरोज भोय, मनोज यादव अनूप पटेल, गजानंद बारीक संयुक्त शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष अजय वर्गीस, सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष अश्वनी दर्शन, विनोद मेहर, वरुण गुप्ता, ऋषिकेश साहू, सूरज पैंकरा जिला फेडरेशन संघ के अध्यक्ष आशीष रंगारी, नरेंद्र पटेल एवं विकासखंड के लैलूंगा के शिक्षक राजेश बेहरा, सुरेंद्र पटनायक कान्हु राम गुप्ता ने आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित



