रायगढ़। मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत 11 केव्ही खुले तारों को कवर्ड तारों में बदलने का कार्य किया जाना है इस कार्य हेतु 27 अक्टूबर सोमवार को 33 व 11 केव्ही रामभाठा उपकेंद्र के अंतर्गत 11 केव्ही धाँगरडीपा और 11 केव्ही कार्मेल स्कूल फीडर की सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित रहेगी।
11 केव्ही धाँगरडीपा फीडर अंतर्गत प्रभावित क्षेत्र -धाँगरडीपा, संजय मैदान, दूध डेयरी, राजीव नगर गली नंबर 1, अटल आवास कॉलोनी के पीछे का क्षेत्र,शिवम विहार गली नंबर 1 और गली नंबर 2, रामभाठा, जवाहर नगर क्षेत्र,प्रतिष्ठा हाइट, गुरु श्री टावर, बस डिपो रोड एवं संबंधित क्षेत्र 11 केव्ही कार्मेल स्कूल फीडर अंतर्गत ’ प्रभावित क्षेत्ररू- संत माइकल स्कूल, रतेरिया बगीचा के पीछे का क्षेत्र,लक्ष्मी हाइट, रॉयल रेजिडेंसी कॉलोनी, अंश होटल के पीछे का क्षेत्र, रेमंड शोरूम,कुम्हार पारा, होंडा शोरूम, होटल रेड क्वीन ,राहुल काम्प्लेक्स,गंगा नर्सिंग होम के पीछे का क्षेत्र,चैतन्य नगर कॉलोनी, कृष्णा शॉपिंग काम्प्लेक्स एवं संबंधित क्षेत्र के अलावा विद्युत व्यवधान के कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद है कृपया सहयोग करें,बिजली की बचत करें और समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाकर ऊर्जा दाता बनें ।
धांगरडीपा व कार्मेल स्कूल क्षेत्र में चार घंटे रहेगी विद्युत बाधित
11 केव्ही तारों को कवर्ड करने विभाग की कवायद



