रायगढ़। बीती रात रायगढ़-सक्ती राष्ट्रीय राजमार्ग में मंगलवार की देर शाम सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रेलर से तेज रफ्तार जा रही बाइक टकरा गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई तो वहीं उसमें सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका खरसिया अस्पताल में उपचार चल रहा है।
उल्लेनीय है कि हादसों का डगर कहे जाने वाला रायगढ़ बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग -49 में मंगलवार देर शाम करीब 7.30 बजे खरसिया से सक्ती हाईवे में ग्राम बरगढ़ और उल्दा के बीच रोड किनारे ट्रेलर (क्रमांक- सीजी 13 एलए 4449) खड़ी थी। इस दौरान बाइक क्रमांक सीजी-13 एए3049 में तीन लोग सवार होकर तेज गति से आ रहे थे। जिससे इनकी बाइक खड़ी टे्रेलर से जाकर टकरा गई। जिससे बाइक में सवार तीनों लोग गिरकर घायल हो गए। एनएच में हुई हादसे को देख राहगीरों ने डायल 112 को सूचना देते हुए मदद की मांग की। जिससे कुछ ही देर में एम्बुलेंस पहुंचने पर तीनों घायलों को नजदीकी खरसिया के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार शुरू होते ही बुरी तरह आहत एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक रघु राठिया है। वहीं, उसके घायल साथी सदन राठिया और बलिराम हैं। तीनों लोग ग्राम बेहराचुंआ से करतला (कोरबा) जाने के लिए निकले थे, इस दौरान हादसा हो गया। ऐसे में बुधवार की सुबह परिजनों के आने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही खरसिया पुलिस धारा 279, 337, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
एनएच में खड़ी हाईवा से बाइक टकराई, एक की मौत दो घायल
