रायपुर। राजधानी रायपुर के व्हीआईपी चौक में कांकेर रोडवेज प्राइवेट लिमिटेड की बस से टकराकर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान महासमुंद के रहने वाले ईश्वर साहू के रूप में हुई है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लिया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया जा रहा है, ड्राइवर ने गलत तरीके से बस खड़ी की थी, जिससे युवक टकरा गया। सिर फटने से उसकी जान चली गई। तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि, महासमुंद निवासी ईश्वर साहू अपनी बाइक (सीजी-07 बीटी-4836) से महासमुंद की तरफ जा रहा था। वीआईपी चौक के पास सुबह 5.30 बजे पहुंचा, तो कांकेर रोडवेज बस (क्रमांक पीबी-8100) से टकरा गया। बस चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी खड़ी थी, इस वजह से उसे हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक बस से टकराया और सडक़ में बाइक सहित सिर के बल गिर गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और परिजनों को जानकारी दी है। बीते चार महीनों में सडक़ हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार 78 सडक़ हादसों में 28 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सडक़ हादसों के कारण इस रिपोर्ट में ओवर स्पीड गाड़ी, ड्रिंक एंड ड्राइव और वाहन चालकों की लापरवाही बताई गई है।
खड़ी बस से टकराया बाइक सवार, मौत
व्हीआईपी चौक में हादसा, सिर फटने से गई जान



