बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जि़ला स्काउट्स एवं गाइड्स संघ द्वारा आयोजित 20वीं वार्षिक जिला रैली एवं शिविर का द्वितीय दिवस आज अत्यंत उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। पूरे दिन स्काउट्स एवं गाइड्स ने रचनात्मकता, टीम भावना और स्काउटिंग कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।
आज विभिन्न प्रतिस्पर्धाएँ और प्रशिक्षण गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें (बिना बर्तन के खाना बनाना), (रचनात्मक संरचनात्मक प्रोजेक्ट), (पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता), (दुल्हन सज्जा प्रदर्शन), (शिविर कौशल) तथा सायंकालीन कैम्प फायर कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहे। सायंकालीन सत्र में आयोजित कैंप फायर के दौरान प्रतिभागियों ने मनमोहक लोक नृत्य (स्नशद्यद्म ष्ठड्डठ्ठष्द्ग) प्रस्तुत कर शिविर के वातावरण को उल्लासमय बना दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों में भारत की विविध लोक संस्कृतियों की झलक दिखाई दी, जिसे उपस्थित अतिथियों एवं लीडरों ने खूब सराहा। रूट मार्च एवं सांस्कृतिक झांकी- ‘अनेकता में एकता’ का संदेश आज के शिविर की विशेष आकर्षण रही रूट मार्च परेड, जिसमें स्काउट्स एवं गाइड्स ने भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, परिधान, व्यंजन, भाषा, बोली और नृत्य का जीवंत प्रदर्शन किया। इस आकर्षक परेड का मुख्य उद्देश्य ‘अनेकता में एकता’ के संदेश को समाज तक पहुँचाना था। रंग-बिरंगे परिधानों और जोशपूर्ण नारों ने पूरे परिसर का वातावरण देशभक्ति एवं एकता की भावना से सराबोर कर दिया।
पूरा कार्यक्रम अनुराग कुमार सिंह, एसआर डीसीएम-बीएसपी एवं जिला आयुक्त (स्काउट) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न हो रहा है। शिविर के संचालन में जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री दिलीप सवाई, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती सुजाता सिंह, जिला सचिव संजय मेश्राम, डीटीसी (स्काउट) दिनेश यादव, डीटीसी (गाइड) श्रीमती जया बैनर्जी एवं एडीओसी जी. लोकेश राव की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही।
द्वितीय दिवस की सभी गतिविधियों ने स्काउट्स एवं गाइड्स में नेतृत्व, सहयोग, रचनात्मकता, अनुशासन, आत्मनिर्भरता एवं सेवा भावना के मूल सिद्धांतों को और अधिक सुदृढ़ किया। इस रैली का अंतिम दिवस 26 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित होगा, जिसमें समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेगा।
20वीं वार्षिक जिला रैली एवं शिविर में विभिन्न रचनात्मक व प्रशिक्षण गतिविधियों आयोजित



