रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासी क्षेत्रों में चना वितरण को लेकर बुलाए गए ई-टेण्डर को लेकर एक बार फिर से कवायद शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने सभी भारत सरकार के- राज्य सरकार, सयुक्त उपकरमों तथा प्रशिक्षित फर्मों तथा प्रतिष्ठानों से 2025-26 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चना क्रय हेतु ई-ऑक्शन पुर्ननिविदा के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक के माध्यम से डिप्टी एजीएम (चना) द्वारा राज्य में आदिवासी जिले (माडा) में चना आपूर्ति की जाएगी। 55,890 मेट्रिक टन चना खरीदा जाएगा। इसकी शर्ते है एक किलो की पैकेजिंग होनी चाहिए। उसके पश्चात 50 किलों की पीपी बैग्स की आपूर्ति की जाएगी। इसको निर्धारित जिलों में गोदाम तथा वितरण केन्द्रों में पहुंचाया जाएगा। राज्य में चना आपूर्ति के टेण्डर के लिए यह दूसरी बार पुन: निविदा आमंत्रित की गई है। इसकी शर्तोंको लेकर काफी विवाद गहराता जा रहा है। पिछले कई वर्षा से दिल्ली की एक संयुक्त उपकरम तथा एक जिले के प्रभावशाली परिवार के द्वारा यह ठेका लिया जाता रहा है।
बोली लगाने वाले फर्मों, उपकरमों को दिया जाएगा पर्याप्त समय
वर्तमान में आपूर्ति निगम के अध्यक्ष एक भाजपा समर्थित नेता है, उनका कहना है कि यह टेण्डर शीघ्र जारी कर दिया जाएगा। डिप्टी ए जीएम द्वारा जारी टेण्डर के अनुसार चना आपूर्तिकर्ता को 22 अक्टूबर को टेण्डर जारी किया गया है। इसके पश्चात 28 अक्टूबर को बोली लगाने वाले की पहली बैठक 12.10 बजेे होगी। 31 अक्टूबर को पंजीयन की अंतिम तिथि है, इसमें भागीदारों से बातचीत की जाएगी। निविदा में भाग लेने वाले लोगों को अंतिम पंजीयन के लिए 31 अक्टूबर का समय दिया गया है। 4 नवंबर को आपूर्तिकर्ता फर्म के द्वारा आवश्यक तकनीकी दस्तोवज जमा करना होगा। निविदाकर्ताओं के समक्ष 10 नवंबर को आश्यक दस्तावेज रखा जाएगा। इसके पश्चात बोलीकर्ताओं द्वारा निविदा के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की जाएगी। जिसका उद्देश्य स्वस्थ्य टेण्डर प्रक्रिया तहत ज्यादा बोली आएगी। जिसमें कम बोली लगाने वालों को टेण्डर दिया जाएगा। अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव का कहना है कि यह टेण्डर पूरी पारदर्शिता के पश्चात दिया जाएगा। इसमें राज्य सरकार के आर्थिक हितों का ध्यान रखा जाएगा।
400 करोड़ की चना खरीदी होगी : संजय श्रीवास्तव
राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि चना क्रय ई-ऑक्शन प्लेटफार्म के माध्यम से चना की आपूर्ति 12 आदिवासी जिलों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आदिवासी जिलों में इसकी आपूर्ति होगी। उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 400 करोड़ रूपए आकी गई है। अध्यक्ष के अनुसार प्रत्येक बोलीदारों से अलग-अलग चर्चा एमडी किरण कौशल करेंगी। प्रत्येक निविदाकार को ब्लाक 7ए दूसरी मंजिल मुख्यालय अटल नगर में आना होगा। इस संबंध में प्रबंध संचालक का निर्णय अंतिम होगा। अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के अनुसार टेण्डर की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। डिप्टी एजीएम (चना) के अनुसार राज्य में चना खरीदी के लिए समस्त देस्तावेज राज्य सरकार के वेबसाईट में उपलब्ध है। इस संस्था की एमडी किरण कौशल है, जो कि भूपेश सरकार में चर्चित महिला अधिकारी रही है।
400 करोड़ की चना खरीदी नान ने जारी किया पुर्न-टेण्डर
भारत सरकार-राज्य सरकार के प्रतिष्ठित उपकरमों से आमंत्रित की गई निविदा



