रायगढ़। जिला अस्पताल में इन दिनों डाक्टरों की मनमानी के चलते उपचार कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कर्मचारियों द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों मौसम में बदलाव होने के कारण जिला अस्पताल में हर दिन बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं, लेकिन ओपीडी में समय से डाक्टर नहीं पहुंचने के कारण मरीजों को दिक्कतें हो रही है। हालांकि शासन के निर्देशानुसार डाक्टरों को सुबह 8.30 बजे से डेढ़ बजे तक तथा शाम को पांच बजे से सात बजे तक ओपीडी में बैठना है, लेकिन कोई भी डाक्टर अपने निर्धारित समय से नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई बार मरीज व कर्मचारियों के बीच विवाद की भी स्थिति निर्मित हो जा रही है। वहीं शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे शहर के बेलादुला निवासी मनोज की विगत सप्ताहभर से बुखार होने के कारण डेंगू जांच के लिए अस्पताल पहुंचा, जहां ओपीडी पर्ची लेने के बाद कहा गया कि कमरा नंबर तीन और चार में जाकर जांच कराए, ऐसे में जब वह वहां पहुंचा तो तीन नंबर में डाक्टर पूजा अग्रवाल की ड्यूटी थी और चार नंबर पीके गुप्ता की ड्यूटी थी, लेकिन कोई भी डाक्टर वहां मौजूद नहीं था। ऐसे में जब मरीज ने सिविल सर्जन के मोबाइल पर फोन किया तो उनका कहना था कि पूजा अग्रवाल केजुअल्टी मे है, जाकर जांच करा लो, ऐसे में जब मरीज केजुअल्टी पहुंचा तो वहां भी पूजा अग्रवाल नहीं मिली, ऐसे में जब दोबारा सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने केजुअल्टी में ड्यूटीरत कर्मचारियों से बात किया तो तब जाकर उसका जांच हुआ, लेकिन जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने मरीज के ऊपर चढ़ते हुए खरी-खोटी सुनाने लगे, जिसको लेकर दोनों में विवाद की स्थिति बन गई, लेकिन जैसे तैसे मामला शांत हुआ। ऐसे में हर दिन यहां इस तरह की स्थिति बन रही है, जिसको लेकर मरीज काफी परेशान हैं।
समय से पहले हो जाते हैं नदारद
गौरतलब हो कि जिला अस्पताल में डाक्टर कभी समय से नहीं पहुंचते, साथ ही पहुंचते भी है तो कुछ मरीजों की जांच के बाद उठ जाते हैं, जिससे मरीज घंटों इंतजार लेकिन तब तक ओपीडी बंद होने का समय हो जाने के कारण उनको बगैर जांच के ही वापस लौटना पड़ जाता है, जिसको लेकर अब लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।
जिला अस्पताल में डाक्टरों की मनमानी से मरीज परेशान
ओपीडी में लेट से पहुंचते हैं और समय से पहले ही हो जाते हैं नदारद
