रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद आरोपी का जिम करते वीडियो वायरल हो रहा है। जेल में अपने साथियों के साथ सेल्फी भी ली है। 3 महीने से जेल में बंद है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव है। वीडियो और फोटोज 13 से 15 अक्टूबर के बीच के बताए जा रहे हैं। सेंट्रल जेल में बंद आरोपी का नाम मोह. रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ है। आरोपी के खिलाफ 2014 से लेकर अब तक 10 से ज्यादा मामले कोतवाली और टिकरापारा थाने में दर्ज हैं। इनमें हत्या, ऑर्म्स एक्ट, हृष्ठक्कस् एक्ट, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे अपराध शामिल हैं। इससे पहले रायपुर सेंट्रल जेल में झारखंड का गैंगस्टर अमन साव का फोटोशूट हो चुका है। अमन साव की फोटो जेल के अंदर से वायरल हुई थी। हालांकि अमन साव को झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस समय भी जेल प्रशासन पर मिलीभगत और सुरक्षा चूक के आरोप लगे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं ने मामले में एक्शन लिया है। अष्टकोण अधिकारी संदीप कश्यप को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले में आगे की जांच जारी है। दरअसल, आरोपी मोह. रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ जेल में अपना दबदबा दिखाना चाह रहा है। सेंट्रल जेल में बैरक नंबर 15 में जिम कर बॉडी बनाते वीडियो बनवाया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियोज को वायरल कराया। जेल में बंद आरोपी सोशल मीडिया पर एक्टिव है। बताया जा रहा है कि राजा बैजड ने पहले अपने किसी रिश्तेदार को वीडियो कॉल किया। इसके बाद जेल के अंदर ही खुद का वीडियो बनाकर भेजा। वीडियो में वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि रायपुर सेंट्रल जेल की दीवारों के अंदर भी उसका दबदबा है। उस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है।
रायपुर पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक रशीद अली पर क्राइम नंबर 317/25 दर्ज है। रशीद अली को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत जुलाई 2025 में थाना टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह 11 जुलाई 2025 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। आरोपी रशीद अली पर जेल के अंदर से ही वसूली और नशे के नेटवर्क चलाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर कुछ कर्मचारी उसकी मदद कर रहे हैं, तभी रशीद अली को आसानी से मोबाइल फोन जेल के अंदर मिल जा रहा है।
मोह. रशीद अली उर्फ राजा बैझड़ कई लोगों से मारपीट और विवाद कर चुका है। साथ ही कई मामलों में सजा भी काट चुका है। रायपुर में गैंगवार में भी शामिल रहा है। गांजा और शराब तस्करी को लेकर अलग-अलग गैंग के साथ मारपीट कर चुका है। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने रायपुर सेंट्रल जेल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। जेल में आरोपियों को कैसे इस तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। जेल में बंद कैदियों को मोबाइल उपलब्ध कराया जा रहा है। कैदियों को जेल के अंदर कैसे आसानी से फोन मिल जा रहा है। इससे पहले रायपुर सेंट्रल जेल का नाम तब चर्चा में आया था जब गैंगस्टर अमन साव का फोटोशूट जेल के अंदर से वायरल हुआ था। अमन साव को झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस समय भी जेल प्रशासन पर मिलीभगत और सुरक्षा चूक के आरोप लगे थे।
जेल में कैदी ने जिम करते बनाया वीडियो
गैंगस्टर अमन साव भी करा चुका है फोटोशूट, अधिकारी सस्पेंड
