तमनार। जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार द्वारा वैश्विक हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टुबर के अवसर पर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस संस्थान निकटस्थ विभिन्न शासकीय अशासकीय स्कूलों व ग्राम पंचायतों डोलेसरा, तमनार, गोढ़ी गारे पालमा माइंस परिक्षेत्र के ग्राम टिहलीरामपुर, कोसमपाली एवं बांध प्रक्षेत्र के गांम राबो में स्कुली छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों के मध्य वैश्विक हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर विद्याार्थियों व जनसमुदाय को हाथों की स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर इस इस प्रमुख अभियान के प्रति लोगों को प्रेरित करना था।
मुख्य कार्यक्रम ग्राम टिहलीरामपुर में ग्राम सरपंच श्री रमेश कुमार राठिया के मुख्य अतिथ्य एवं स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में की गई। इसके विद्यार्थियों व आम नागरिकों को जिंदल फाउण्डेशन हेल्थ टीम के द्वारा साबुन और स्वच्छ जल से हाथ धोने हाथ धुलाई की सही विधि व विभिन्न चरणों का प्रदर्शन कर बताया गया कि स्वच्छ हाथ ही स्वस्थ जीवन की पहचान हैं और नियमित हाथ धुलाई से अनेक बीमारियों को रोका जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालयों के बच्चों के बीच चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी की गई, जिनमें बच्चों ने स्वच्छता के महत्व को अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
वहीं ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर ने अपने प्रेशित संदेश में कहा कि जिंदल फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार क्षेत्र के 70 ग्रामों में स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता से संबंधित विभिन्न अभियानों के माध्यम से स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है। जिसकी आपूर्ति के लिए विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन नियमित योजनाबद्ध रूप से संस्थान में कार्यरत स्वास्थ्य संगिनियों व अपने कर्मचारियों के माध्यम से कर रही है। जिससे कि आमजनमानस विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जागरूक हो स्वस्थ जीवन यापन कर सके। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न स्कूलों के प्रधान पाठक, कार्यालयीन स्टॉफ, चिकित्सा अधिकारी द्वय डॉ. हेमेन्द्र साहु, डॉ. पंकज पटेल एवं टीम सीएसआर के सभी कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।
‘वैश्विक हाथ धुलाई दिवस’ पर जिंदल फाउण्डेशन तमनार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
स्वच्छ हाथ ही स्वस्थ जीवन की पहचान पर विस्तृत परिचर्चा
