जशपुरनगर। दिव्यांग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने सूचना मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सिटी कोतवाली जशपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, 2 जनवरी 2026 को सिटी कोतवाली जशपुर थाने में 24 वर्षीय एक विवाहिता महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थिया ने बताया कि उसकी 26 वर्षीय बड़ी बहन मूक बधिक होने के साथ-साथ मानसिक रूप से कमजोर है। घटना के दिन दोपहर करीब 2 बजे प्रार्थिया अपने पिता के साथ जंगल लकड़ी लेने गई थी, जबकि भाई-भाभी खेत में काम करने गए थे। इस दौरान पीडि़ता घर में अकेली थी। बहन के साथ आरोपी आपत्तिजनक हालत में मिला, हुआ फरार शाम करीब 4 बजे जब प्रार्थिया जंगल से घर लौटी, तो उसकी बड़ी बहन घर पर नहीं मिली। खोजबीन करते हुए वह घर के पास स्थित गौशाला पहुंची। वहां उसने गांव के ही माइकल टोप्पो (36) को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा। पीडि़ता के शरीर पर नीचे के वस्त्र नहीं थे। प्रार्थिया द्वारा डांटने पर आरोपी कपड़े पहनकर मौके से फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी माइकल टोप्पो के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(2)(झ)(ट) एवं 332(ड्ढ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने बिना समय गंवाए एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। त्वरित घेराबंदी कर आरोपी माइकल टोप्पो को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पीडि़ता का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।



