रायगढ़। शासकीय आयुर्वेद औषधालय महापल्ली में औषधालय सेवक के पद पर कार्यरत विश्वबंधु सोनी ने आज कलेक्टर रायगढ़ को शिकायत करते हुए लिखा है कि वह औषधालय सेवक के पद पर कार्यरत हैं। यह कि डॉ सुभाष झा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के अंडर में वह कार्यरत है। यह कि आए दिनों डॉ सुभाष झा द्वारा उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। औषधालय में ड्यूटी करने के बाद भी उसे अनुपस्थित दिखा कर उसके वेतन रोके जाने के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी को पत्र लिखा गया है जिसका स्पष्टीकरण वह दे चुका है, इसके बाद उसके दो माह का वेतन रोक दिया गया है। एक छोटा चतुर्थ वर्ग कर्मचारी होने के कारण उसे परिवार के पालन पोषण में आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। विश्वबंधु सोनी ने अपने मातहत अधिकारी के रवैए से तंग आकर कलेक्टर रायगढ़ को पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई है।