घरघोड़ा। घरघोड़ा स्टेडियम में आज प्रात: 9 बजे तहसीलदार मनोज गुप्ता ने खिलाडिय़ों से मुलाकात कर बिलासपुर अंडर-19 एवं ओ.पी. जिंदल क्रिकेट अकादमी के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत की। टॉस जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के अध्यक्ष संतोष पांडे ने कराया। घरघोड़ा स्टेडियम, जो पिछले 44 वर्षों से क्रिकेट की पहचान बन चुका है, लगातार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण सत्रों का केंद्र रहा है। यहां ओ.पी. जिंदल क्रिकेट अकादमी संचालित है, जहां वर्षभर क्रिकेट ट्रेनिंग और मैच आयोजित होते रहते हैं।
इस वर्ष पहले भी के.सी.सी. जशपुर, जशपुर जिला अंडर-19, तथा चांपा-जांजगीर टीमों के साथ सीरीज खेली जा चुकी हैं। अब बिलासपुर जिला की टीम, जो छत्तीसगढ़ क्रिकेट का एक अहम केंद्र मानी जाती है, तीन मैचों की सीरीज के लिए घरघोड़ा पहुंची है। बिलासपुर टीम के खिलाडिय़ों ने यहां के ट्रफ विकेट और हरे मैदान की खूब सराहना की। खिलाडिय़ों ने कहा कि हमने नहीं सोचा था कि हमें इतना उत्कृष्ट ग्राउंड और विकेट मिलेगा। ओ.पी. जिंदल अकादमी में वर्षभर हर मौसम में क्रिकेट अभ्यास जारी रहता है, साथ ही यहां इंडोर प्रैक्टिस सुविधा भी उपलब्ध है। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में संतोष कुमार पांडे, अशोक यादव (प्राचार्य), शरद थवाईत, शिशु सिन्हा, मनोज बिसवाल, किशोर पटनायक, आशीष शर्मा, उमेश शर्मा, अश्विनी दर्शन, अजय शर्मा, संजय सिकदर, विनोद एक्का, मनीष बोहिदर एवं आसिफ खान सहित दोनों टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
बिलासपुर बनाम ओ.पी. जिंदल अकादमी क्रिकेट सीरीज का तहसीलदार गुप्ता ने किया शुभारंभ
