रायगढ़. एक युवक ने घर के म्यार में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के मालीडीपा-बोईरदादर निवासी मुन्नुराम देवांगन पिता बुंदेला राम देवांगन (48 वर्ष) शराब पीने का आदी था। ऐसे में उसके परिजनों ने बताया कि मुन्नुराम आए दिन शराब के नशे विवाद करते रहता था, जिससे घरवालों के साथ मोहल्ले के लोग भी उससे परेशान रहते थे। साथ ही उसकी पत्नी भी विगत कई साल से उसके विवाद से परेशान होकर बच्चों के साथ मायके में रहती है। ऐसे में मुन्नुराम अकेला ही मालीडीपा के मकान में रहता था। इस दौरान शनिवार शाम को उसने घर के म्यार में फांसी लगा लिया था, शाम करीब 6 बजे आसपास के लोगों ने आते-जाते देखा कि वह फांसी पर लटका है, जिससे परिजनों को सूचना दी गई। जिससे परिजन मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दिया, जिससे उसके शव को उतारकर अस्पताल लाया गया। वहीं रविवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दियाहै। साथ ही पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
