रायगढ़। सप्ताहभर पहले एक ग्रामीण शराब के नशे में सडक़ किनारे गिर गया था, जिससे गंभीर चोट लगने से उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम मेढऱमार निवासी हेमानंद यादव पिता भकालू यादव (58 वर्ष) शराब का सेवन कर इधर-उधर घूमते रहता था। ऐसे में विगत 15 अक्टूबर को भी उसने शाम को घर से निकल गया था और शराब के नशे में गांव के बाहर सडक़ किनारे घायल अवस्था में पड़ा था, इस दौरान रात करीब 12 बजे गांव के ही किसी ग्रामीण उसके परिजनों को बताया कि हेमानंद सडक़ किनारे लहुलुहान हालत में पड़ा है। जिससे परिजनों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे उपचार के लिए लैलूंगा अस्पताल ले गए, जहां रातभर उपचार के बाद उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर 16 अक्टूबर को डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। ऐसे में गुरुवार की रात करीब 12.30 बजे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी लैलूंगा थाना भेजने की तैयारी चल रही है।



