रायगढ़। एक नवविवाहित ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घ्ज्ञटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक विहार कालोनी निवासी नवविवाहिता मुन्नी टोप्पो उर्फ छोटी पति मो. इम्तियाज खान (23 साल) गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पंचनामा दर्ज करते हुए शव को जिला अस्पताल भेजा जहां शुक्रवार को सुबह मर्ग कामय कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतिका मुन्नी अपने जीजा इम्तियाज से शादी करके उसके साथ्ज्ञ रह रही थी। साथ ही उसकी बड़ी बहन भी रहती थी। जिससे मुन्नी का एक बच्चा था तो उसकी बड़ी बहन को दो बच्चे थे। इस दौरान गुरुवार को मृतिका की बड़ी बहन किसी को छोडऩे के लिए बस स्टैंड आई थी, जब यहां वापस घर गई तो मुन्नी कमरे को अंदर से बंद कर फांसी पर लटकी थी।
ऐसे में महिला ने किन कारणों से फांसी लगाई है इसका खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि मृतिक के शरीर पर चोट के निशान है, जिसको लेकर अब पुलिस भी जांच में जुट गई है। ऐसे में अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
