रायगढ़। अज्ञात चोरों ने एक शिक्षिका के सूने मकान को निशान बनाते हुए सोने चांदी के जेवरातों के अलावा पार्किग में रखी कार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम डॉग स्वायड के अलावा फारेसिंक एक्पर्ट के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बड़े रामपुर इलाके में स्थित गोल्डन नेस्ट कालोनी के एक सुने मकान को अज्ञात चोरों ने निशान बनाया है। अज्ञात चोरों ने शिक्षका श्रीमती स्वाति खलखो जो कि तमनार के शासकीय हाईस्कूल में पदस्थ है। उनके सूने मकान से सोने चांदी के जेवरात, गैस सिलेंडर के अलावा पार्किग में रखे हुंडई स्पोर्ट क्रमांक सीजी 13 व्ही 3338 को भी लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना के बाद आज सुबह पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस की टीम, डॉग स्वायड के अलावा फारेसिंक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचकर अज्ञात चोरों की पतसाजी में जुट गए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 331(4) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि शहर के रामपुर मोहल्ले में स्थित गोल्डन नेस्ट कालोनी में रहने वाली शिक्षिका तमनार के किसी स्कूल में पढ़ाती है। शिक्षिका 6 अक्टूबर को तमनार स्थित स्कूल गई हुई थी। कल पड़ोसी की सूचना के बाद जब अपने पहुंची तो देखा कि देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान तकरीबन तीन से साढ़े 3 लाख की चोरी की घटना हुई है। चोरों को पकडऩे आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
शिक्षिका के सूने मकान में चोरों का धावा, तीन लाख से अधिक के कार व ज्वेलरी ले उडे
