रायगढ़। बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे युवक को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है जो बिलासपुर की युवती को ब्लैकमेल कर रहा था। दोनो के बीच फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। फिर दोनो एक दूसरे से फोन और वाटसअप से बात करने लगे थे। इसके बाद युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर मिलने के लिए बुलाया। युवती के मना करने पर ब्लैकमेलिंग करने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त युवती के मोबाईल नंबर पर विकास चन्द्रा के नाम से फेसबुक आई.डी.से फ्रेण्ड रिक्वेट आया। युवती ने उसे एक्सेपट कर लिया। उसके बाद दोनो मोबाईल नंबर एवं व्हाटसअप मेसेज के माध्यम से बातचीत करने लगे। फिर दोनो में दोस्ती होने पर आरोपी ने प्रार्थिया को शादी का प्रलोभन देकर मिलने के लिए बोला। प्रार्थिया ने मिलने आने से मना किया तो आरोपी ने प्रार्थिया को बदनाम करने की धमकी दी और 60000 रूपये की मांग की। प्रार्थिया ने डरकर आरोपी के बैंक एकाउंट में 3000 रूपये आन लाईन ट्रांसफर कर दी। आरोपी ने प्रार्थिया से 57000 रूपये और मांगने लगा और धमकी देने लगा। प्रार्थिया आरोपी के हरकतो से परेशान होकर 12 सितंबर को थाना आकर लिखित शिकायत की तो धारा 384 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया। इसके बाद निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर साईबर सेल की मदद से आरोपी के मोबाईल नंबर का लोकेशन लिया गया। आरोपी धरमदास चन्द्रा पिता रेशम लाल चन्द्रा उम्र 26 वर्ष को लाईन पारा, शिव मंदिर के पास किरोड़ीमलनगर थाना, कोतरा रोड जिला रायगढ से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
बिलासपुर की युवती को रायगढ़ का युवक करता था ब्लैकमेल
फेसबुक से हुई थी दोस्ती, किरोड़ीमलनगर में हुआ गिरफ्तार
