रायगढ़। एक युवक चार दिन पहले घर से घुमने के लिए निकला था, जो रात में गांव के गली में गंभीर रूप से घायल स्थित में अचेत पड़ा था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम अंगेकेला निवासी दयानंद चौहान पिता कमल प्रसाद चौहान (45 वर्ष) को विगत 25 अप्रैल को शाम करीब 5 बजे गांव के कोटवार का बेटा कृष्णा चौहान ने इसके घर आया और घुमने के लिए अपने साथ लेकर चला गया, लेकिन रात 8 बजे जब घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे, पर कुछ पता नहीं चला, ऐसे में रात करीब 10 बजे गांव को कोटवार उसके घर आकर बताया कि दयानंद अचेत हालत में बस्ती में पड़ा हुआ है, जिससे उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो गंभीर रूप से जख्मी था, जिसे उठाकर तत्काल लैलूंगा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने जांच किया तो उसका एक हाथ और एक पैर टूट गया था, ऐसे में प्राथमिक उपचार करते हुए 26 अप्रैल को उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। लेकिन उसके शरीर में अंदरुनी चोट होने के कारण उसे होस नहीं आ रहा था। जहां उपचार के दौरान 28 अप्रैल की शाम को उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मौत किस कारण से हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस संबंध में मृतक का पिता कमल प्रसाद चौहान ने बताया कि उसके बेटे के साथ किसी ने जमकर मारपीट की है, जिसके चलते उसका हाथ और पैर टूट गया था, साथ ही जब आरोपियों को लगा कि अब नहीं बचेगा तो उसे बस्ती में छोड़ कर चले गए, ऐसे में उसकी मारपीट कर हत्या की गई है। साथ ही परिजनों का कहना था कि इसकी रिपोर्ट लैलूंगा थाना में दर्ज कराएंगे ताकि जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई हो सके।
मारपीट से घायल युवक ने तोड़ा दम
हत्या की जता रहे आशंका
